Jammu Kashmir Election Issues: चुनाव में रोजगार और विकास जैसे मुद्दों को मिली जगह, नई इबारत लिखने को तैयार घाटी

By अनन्या मिश्रा | Sep 26, 2024

आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जिसका सभी को इंतजार था। जम्मू-कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का एक नया अध्याय शुरू हुआ। 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 01 अक्तूबर को होगा। बता दें कि यह चुनाव आम चुनाव से पूरी तरह से अलग है। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की राजनीति को एक नया मोड़ देगा। फिर साल 1987 के बाद यह पहला मौका है, जब जम्मू-कश्मीर में होने वाला चुनाव एक नया उत्साह और उल्लास नजर आ रहा है। ऐसे में सूबे में तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिनको राजनीतिक दल उठा रहे हैं।


राष्ट्रवाद और अलगाववाद का मुद्दा

जम्मू-कश्मीर के चुनावों में जहां पाकिस्तान या अलगावाद का जिक्र होता था। जबकि 37 साल में पहली बार चुनाव में हिस्सा लेना या न लेना, जीवन-मरण का सवाल नहीं है। सूबे में यह पहला चुनाव है, जिसमें राष्ट्रवाद और अलगाववाद के वर्चस्व की लड़ाई नहीं दिख रही है। जम्मू-कश्मीर में अगर कोई मुद्दा चल रहा है, तो वह विकसित जम्मू-कश्मीर के सपने को साकार करने का है। इस विधानसभा चुनाव में रोजगार, विकास, स्थानीय अस्मिता और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्राथमिकताएं मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें: आपका प्रत्येक मत जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त करेगा: नड्डा

सूबे में करीब 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जबकि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पर पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है। साल 1987 के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया बहिष्कार की राजनीति से प्रभावित रही है। सूबे में मतदान में हिस्सा लेना जिहादियों को अपने घर दावत देने जैसा माना जाता है। वहीं कर्मचारी भी घाटी में चुनाव में ड्यूटी से बचते थे। कश्मीर मामलों के जानकार की मानें, तो घाटी में होने वाले विधानसभा चुनाव एक नई सुबह का आगाज है। हालांकि चुनाव परिणाम क्या होंगे, यह मतगणना के बाद तय होगा।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी