Elon Musk ने Twitter के कर्मचारियों से कहा- 75 फीसदी कर्मियों को नौकरी से निकालने की नहीं है योजना

By रेनू तिवारी | Oct 27, 2022

सान फ्रांसिस्को। पिछले काफी दिनों से ये खबरे सामने आ रही थी कि दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलन मस्क जैसे ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इंक को पूरी तरह से संभालेंगे तो उसके काम करने वाले 75 प्रतिशत लोगों की नौकरी जाने का भी खतरा हैं। ऐसे में एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इंक के कर्मचारियों को बताया कि कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की उनकी कोई योजना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: स्वर्णमंडित हुईं बाबा केदारनाथ के गर्भगृह की दीवारें, कपाट शीतकाल के लिए बंद 

मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर मुख्यालय में टहलते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने ट्वीटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार की समयसीमा से दो दिन पहले बुधवार को यह वीडियो साझा किया। मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी बदलाव किया है और अपने निजी विवरण में ट्वीट प्रमुख लिखा है। उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है। मस्क को वीडियो में मुख्यालय के परिसर में एक सिंक ले जाते हुए देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बम बम भोले’ के उद्घोष के बीच केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद  

उल्लेखनीय है कि एक अदालत ने मस्क को ट्वीटर के अधिग्रहण के समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है। इससे पहले मस्क ने इस समझौते से पीछे हटने की कोशिश की थी। हालांकि, मस्क और ट्विटर ने समझौते के पूरा होने को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। मस्क के मुख्यालय में पहुंचने के बावजूद यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है या नहीं।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज