World Richest Person: खत्म हुई एलन मस्क की बादशाहत! इस शख्स ने छीन लिया दुनिया के सबसे रईस का ताज

By अभिनय आकाश | Dec 08, 2022

दुनिया के सबसे रईस अरबपति का ताज अब एलन मस्क से छिन चुका है। फोर्ब्स के अनुसार ट्विटर के नए बॉस और टेल्सा के सीईओ एलोन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना पहला स्थान खो दिया है। लुइस वुइटन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट  कुछ घंटों के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे। बर्नार्ड अरनॉल्ट  की कुल संपत्ति 185.8 बिलियन डॉलर थी, जो मस्क से लगभग 400 मिलियन डॉलर अधिक थी। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk vs Wikipedia: ट्विटर के नए बॉस के निशाने पर आया ये मंच, कट्टर वामपंथी पूर्वाग्रह की वजह से खो रहा निष्पक्षता

मस्क के फिसलने के पीछे मुख्य कारण कथित तौर पर ट्विटर का अधिग्रहण करने का उनका निर्णय था, जिसके लिए टेस्ला के सीईओ को 44 बिलियन डॉलर का निवेश करने की आवश्यकता थी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से कम हो गई। टेस्ला के शेयरधारकों के अनुसार, ट्विटर पर मस्क के अडिग ध्यान ने टेस्ला के स्टॉक की मात्रा को कम करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही सीईओ ने खुद लगभग 20 मिलियन शेयर बेचे जो कि लगभग 4 बिलियन डॉलर थे। 

इसे भी पढ़ें: मस्क की ‘ट्विटर फाइल्स’अमेरिकी राजनीति में मच सकता है बवाल, क्यों सेंसर हुई बाइडेन के बेटे के कारनामों की कहानी? विजया गाड्डे ने रचा था सारा ‘खेल’

 हालांकि बाद में मस्क की संपत्ति बढ़ी और वह 185.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। फोर्ब्‍स की रियल टाइम सूची के अनुसार, गुरुवार, 8 दिसंबर को सुबह 8.45 बजे अरनॉल्‍ट परिवार की संपत्ति तो मस्‍क से ज्‍यादा थी, लेकिन व्‍यक्तिगत रूप से एलन मस्‍क 185.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष पर बने हुए थे। चूंकि दोनों की संपत्ति के आंकड़े में ज्यादा फर्क नहीं है तो यह लिस्ट कई बार बदल रही है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी