Elon Musk और Ambani आएंगे साथ... इलेक्ट्रिक कार का मिलकर करेंगे निर्माण

By रितिका कमठान | Apr 10, 2024

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला लगातार भारत आने के लिए जोर लगा रही है। अमेरिकी कंपनी के भारत आने को लेकर कई तरह के अपडेट सामने आ रहे है। बीते दिनों ही खबर आई थी कि टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए इच्छुक है। इसके लिए कंपनी भारत में जमीन की तलाश कर रही है।

 

संभावना है कि कंपनी इस महीने ही एक टीम भारत भेजेगी जो प्लांट के लिए जमीन की तलाश करेंगे। इसी बीच ये भी जानकारी आई है कि टेस्ला भारत में एक बड़े दिग्गज के साथ हाथ मिलाने वाली है। टेस्ला (एलन मस्क) और रिलायंस (मुकेश अंबानी) जल्द ही हाथ मिलाने वाले है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मिलकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर रहे है। इस संबंध में हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ज्वाइंट वेंचर लाने की तैयारी में है।

 

अभी इस संबंध में बात शुरुआती दौर में है, जो एक महीने से जारी है। अगर दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच बातचीत ठीक रही तो दोनों मिलकर प्लांट लगाएंगे। ये प्लांट भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा। माना जा रहा है कि इस वेंचर के जरिए रिलायंस टेस्ला के लिए भारत में प्लांट लगाने में मदद कर सकती है। रिलायंस बेहतक इकोसिस्टम तैयार करने का रोल अदा करेगी।

 

गौरतलब है कि टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए दो बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है। ये प्लांट गुजरात या महाराष्ट्र में हो सकता है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र टेस्ला की पसंद हो सकता है क्योंकि यहां बंदरगाह की सुविधा है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

तेलंगाना में भी चर्चा

तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने भी चार अप्रैल को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का राज्य में संयंत्र स्थापित करने के मसले पर सरकार की चर्चा चल रही है। श्रीधर बाबू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिसंबर,2023 से राज्य सरकार वैश्विक दिग्गज कंपनियों के निवेश अवसरों पर सक्रिय रूप से ध्यान दे रही है और इस क्रम में टेस्ला की भारत में योजनाबद्ध निवेश पहल पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “हम भारत में टेस्ला की नियोजित निवेश पहल का अध्ययन और निगरानी कर रहे हैं। हम पिछले कुछ समय से टेस्ला को तेलंगाना में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं... हमारी टीम टेस्ला के साथ तेलंगाना में अपना संयंत्र स्थापित करने के लिए सभी प्रयास करके बातचीत और चर्चा जारी रखे हुए है।’’

प्रमुख खबरें

गुरुग्राम पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया

मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार : राजस्थान पुलिस

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने नगालैंड की सांसद पर ‘हमले’ के लिए राहुल गांधी की निंदा की

उप्र : अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 16 व्यक्ति गिरफ्तार