गुरुग्राम पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

गुरुग्राम पुलिस ने एक अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर के प्रबंधक और आठ महिलाओं समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से 17 सीपीयू बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 में प्लॉट नंबर 270 से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जहां कथित तौर पर अमेरिका के लोगों को ठगा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में साइबर पुलिस की एक टीम ने कल रात एक गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि जब टीम वहां पहुंची तो पुरुष और महिलाएं कंप्यूटर पर काम कर रहे थे और कॉल करने में व्यस्त थे। पुलिस ने बताया कि वे एक प्रसिद्ध अकाउंटिंग कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

Ashwin ने रिटायरमेंट के बाद कॉल हिस्ट्री की शेयर, जानें क्यों कहा मुझे हार्ट अटैक आ जाता?

Capricorn Horoscope 2025: मकर राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

टीम इंडिया में कौन होगा आर अश्विन का रिप्लेसमेंट? ये चार खिलाड़ी हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

आंबेडकर का सम्मान न करने वाली भाजपा और अन्य पार्टियां एक ही थैले के चट्टे-बट्टे : Mayawati