मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार : राजस्थान पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक व‍िनीत कुमार बंसल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चार कारें और छह मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने देवल्दी में तलाशी में वाहन (एक र्स्कोपियो, दो ऑल्टो कार, एक आई-20 कार व छह मोटरसाईकिल) जब्‍त कर लिए। इस कार्रवाई में वकील खान पठान (61), उसके बेटे समीर (23) व एक अन्य फरीद खान (23) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

बंसल ने बताया कि छह मार्च को प्रतापगढ़ थाना पुलिस की टीम ने अरनोद रोड पर नाकाबंदी में बाइक सवार नारायण लाल भोई और प्रदीप मेघवाल को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 345 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ जब्त किया था।

उन्होंने बताया कि इन दोनों को नशीला पदार्थ देने वाले फरार आरोपी सलमान को पुलिस ने कुछ समय पश्चात गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मादक पदार्थ गिरोह में शामिल वकील खान एवं उसके बेटे शोएब व समीर खान सहित फरीद खान के नाम का खुलासा किया था। शोएब के अतिरिक्त बाकी तीनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Ashwin ने रिटायरमेंट के बाद कॉल हिस्ट्री की शेयर, जानें क्यों कहा मुझे हार्ट अटैक आ जाता?

Capricorn Horoscope 2025: मकर राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

टीम इंडिया में कौन होगा आर अश्विन का रिप्लेसमेंट? ये चार खिलाड़ी हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

आंबेडकर का सम्मान न करने वाली भाजपा और अन्य पार्टियां एक ही थैले के चट्टे-बट्टे : Mayawati