By अंकित सिंह | Jul 30, 2022
उत्तर प्रदेश में लगातार राजनीतिक वार-पलटवार का दौर जारी है। एक बार फिर से अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक हाथी के घूमने का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर जबरदस्त तरीके से तंज भी करता है। अपने इस वीडियो के साथ अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वजन सह नहीं पाता…वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेसवे सुरक्षा कहां है?’’
आपको बता दें कि हाल में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ था। हालांकि, अखिलेश यादव लगातार इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी का भी बयान सामने आ गया है। अवनीश अवस्थी के मुताबिक यह घटना आगरा के पास हुई है और इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि हाथी एक्सप्रेसवे पर इसलिए आ गया क्योंकि उसका महावत बारिश से बचने के लिए एक तरफ रुक गया था। अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल उठाते रहे हैं। बारिश बारिश की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गड्ढा हो गया था। इसके बाद से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा था
अखिलेश यादव ने कहा था कि ईडी केन्द्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक दलों के लोंगो को परेशान करने का एक साधन बन गयी है। उन्होंने प्रश्न किया था कि क्या ईडी सरकार के भ्रष्टाचार की भी जांच करेगी ? बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवेपरियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है उसकी जांच ईडी क्यों नहीं करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था और इसके चार दिन बाद बारिश के कारण इसमें गड्ढे बन गए थे। अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का दौरा भी कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पहले उद्घाटन हुआ और अब उसके तथाकथित रूप से पूर्ण होने का रहस्योद्घाटन हो रहा है। यही है भाजपाई काम, हर काम का काम-तमाम! भाजपा सरकार से आग्रह है कि जनता का जीवन ख़तरे में न डाले।