Election 2024 Survey: Maharashtra में सामने आया ऐसा सर्वे, आंकड़े देख CM शिंदे...

By अभिनय आकाश | Oct 31, 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे। इस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी पार्टियां कमर कस रही हैं। विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति पहली बार आमने-सामने होंगी। वरिष्ठ नेताओं समेत अन्य प्रत्याशियों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए आवेदन दाखिल किया है। ऐसे में सी-वोट के सर्वे ने सनसनी मचा दी है। इस सर्वे में संभावना जताई गई है कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की हार होगी। जब लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें मौजूदा बीजेपी शिंदे सरकार से नाराजगी है और क्या वे इसे  बदलना चाहते हैं तो 51.3 फीसदी लोगों ने इसका जवाब हां में दिया। मुंबई, कोंकण, मराठवाड़ा, उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र में मतदाताओं ने शिंदे सरकार को बदलने के बारे में अपनी राय व्यक्त की है। आइये विस्तार से इसके बारे में आपको बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखाओ, महाराष्ट्र जानता है राज ठाकरे कौन हैं', संजय राउत के बयान पर BJP का पलटवार

कुछ भी कहा नहीं जा सकता

मुंबई- इस संभाग के 5.4 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

कोंकण- कोंकण में 5.2 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

मराठवाड़ा- मराठवाड़ा में 3.1 फीसदी वोटरों का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 

उत्तरी महाराष्ट्र- उत्तरी महाराष्ट्र के 3.5 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

विदर्भ- विदर्भ में 3.9 फीसदी वोटरों का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 

पश्चिमी महाराष्ट्र- यहां के 3.7 फीसदी वोटरों का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 

कुल मतदाताओं में से 4 फीसदी का क्या कहना है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

गुस्सा है.. सरकार बदलना चाहते हैं  

मुंबई - इस संभाग में 51.2 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि सरकार बदलनी चाहिए।

कोंकण- कोंकण में 42.5 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि वे सरकार बदलना चाहते हैं।

मराठवाड़ा- यहां 52.9 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि सरकार बदलनी चाहिए।

उत्तर महाराष्ट्र- यहां 49.8 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि सरकार बदलनी चाहिए।

 विदर्भ- यहां 51.9 फीसदी वोटरों का कहना है कि सरकार बदलनी चाहिए। 

पश्चिम महाराष्ट्र- यहां 55.6 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि सरकार बदलनी चाहिए। 

कुल 51.3 फीसदी लोगों को लगता है कि सरकार बदलनी चाहिए।

गुस्सा तो है लेकिन सरकार बदलना नहीं चाहते

मुंबई- इस क्षेत्र के 1.7 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि वे सरकार नहीं बदलना चाहते।

कोंकण- कोंकण में 3.1 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि वे सरकार नहीं बदलना चाहते।

मराठवाड़ा- यहां 3.9 फीसदी वोटरों का कहना है कि वे सरकार नहीं बदलना चाहते।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता