पंजाब के परिवहन बेड़े में जल्द ही 800 से अधिक बसें शामिल होंगी : परिवहन मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2021

चंडीगढ़| पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवा को मजबूती देने के लिए जल्द ही राज्य सरकार के परिवहन बेड़े में 842 बसें शामिल की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 250 बसों की पहली खेप इस महीने के अंत तक जबकि 592 बसें नवंबर के अंत तक राज्य में पहुंचेंगी। सरकारी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, चंडीगढ़ में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि 842 बसों को खरीदने के लिए पहले ही निविदा मंगाई गई है और विभाग व कंपनियों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इसी साल ये बसें पंजाब की सड़कों पर दौड़ने लगें। उन्होंने अधिकारियों को बस स्टैंड पर सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

 

इसे भी पढ़ें: तीन लाख पेंशनभोगियों को किया जाएगा संशोधित पेंशन का भुगतान : चन्नी

 

प्रमुख खबरें

मेक्सिको की खाड़ी के तट पर बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत

रामबन में जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर बस पर पत्थर गिर जाने से महिला पर्यटक की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत, 11 घायल

जयशंकर ने एनएसए पद के लिए नामित वाल्ट्ज से मुलाकात की