EESL का छह वाट का LED बल्ब 30 प्रतिशत बिजली बचाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2024

नयी दिल्ली। ऊर्जा बचत समाधान मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईईएसएल ने मंगलवार को छह वाट के एलईडी बल्ब की पेशकश के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा भी की। कंपनी ने कहा कि इस बल्ब से बिजली की खपत में लगभग 30 प्रतिशत की बचत होगी। एक बयान के अनुसार, एलईडी बल्ब किफायती प्रकाश योजना ‘उजाला’ के तहत उपभोक्ताओं को मिलेगा। 


एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने कहा कि ऊर्जा-कुशल उत्पादों तक व्यापक पहुंच के लिए एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाइट और बीएलडीसी पंखों की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ईईसीएल बिजली मंत्रालय के तहत एक संयुक्त उद्यम है। ये उत्पाद ईईएसएल मार्ट के जरिये उपभोक्ताओं को मिलेंगे, जो टिकाऊ उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक ऑनलाइन मंच है। ईईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल कपूर ने बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अपने मजबूत खुदरा नेटवर्क और रणनीतिक साझेदारी के जरिये इन ऊर्जा-दक्ष उत्पादों को देश के हर घर तक पहुंचाना है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार