ED ने हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी को तलब किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध खनन और जमीन से जुड़े धनशोधन जांच में पूछताछ के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार और पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद मिश्रा को तलब किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रसाद को 18 मार्च को, मिश्रा को 19 मार्च को और प्रीति कुमार को 20 मार्च को संघीय एजेंसी के रांची कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि उनके बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद उर्फ पिंटू इसी मामले में पूछताछ के लिए नौ और 10 फरवरी को ईडी के सामने पेश हुए थे।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल को चुनें, भाजपा उपराज्यपाल के जरिए बिजली की दरें बढ़ाएगी: आतिशी

झारखंड: भर्ती परीक्षा के लिए शनिवार और रविवार को पांच घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

आरजी कर अस्पताल घटना: सीबीआई ने पूर्व प्राचार्य के नार्को टेस्ट के लिए अदालत में याचिका दायर की

बंगाल बाढ़ : राज्यपाल ने ममता से कहा कि वे अपना कर्तव्य निभाएं, डीवीसी पर दोषारोपण न करें