केजरीवाल को चुनें, भाजपा उपराज्यपाल के जरिए बिजली की दरें बढ़ाएगी: आतिशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2024

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी, उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ाने की कोशिश करेगी और लोगों से इस स्थिति को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनने का आग्रह किया।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत उत्तर प्रदेश सरकार का बिजली मॉडल सबसे महंगा है और इसमें लंबे समय तक कटौती होती है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनने से उन्हें इससे बचाया जा सकता है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम जो उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं, अगर आप केजरीवाल को नहीं चुनते हैं तो हमें दिल्ली में भी यही देखना पड़ सकता है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि केवल वही सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे मुफ्त बिजली दे सकते हैं। मैं अगले चार महीनों के दौरान दिल्ली के लोगों की रक्षा करूंगी क्योंकि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दरें बढ़ाने की कोशिश कर सकती है।

इसपर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब फरवरी में उनकी सरकार आएगी तो केजरीवाल सरकार और निजी बिजली वितरण कंपनियों की लूट की जांच होगी और यथासंभव धन वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18 Ticket to Finale | टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान चुम दरंग हुईं घायल , विवियन डीसेना ने उन्हें बुरी तरह घसीटा

मेटा ने 10 फैक्ट-चेकर्स के साथ पार्टनरशिप की खत्म, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आते ही बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं ट्रंप, भारत के साथ भी होगा बड़ा खेल?

Varun Chakravarthy वनडे डेब्यू करने को तैयार! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 5 विकेट चटकाकर मचाई तबाही