बंगाल बाढ़ : राज्यपाल ने ममता से कहा कि वे अपना कर्तव्य निभाएं, डीवीसी पर दोषारोपण न करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर सलाह दी कि वह राज्य में आई बाढ़ के बाद अपना कर्तव्य निभाएं और इसके लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को दोष न दें।

राजभवन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को एक और पत्र भेजकर बाढ़ की स्थिति और इससे निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी थी।

बनर्जी ने दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सूचित किया कि राज्य डीवीसी के साथ सभी संबंध तोड़ देगा क्योंकि उसने ‘एकतरफा पानी छोड़ा’ जिससे बंगाल के कई जिलों में बाढ़ आई। बनर्जी ने बाढ़ से प्रभावित कुछ स्थानों का दौरा किया।

प्रमुख खबरें

अपनी तिजोरियां भरने में मस्त हैं Congress और JMM, झारखंड के गुमला में गरजे PM Narendra Modi

पाचन की समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर बनाएं आंवले खट्टी-मिठी डाइजेस्टिव गोली, नोट करें रेसिपी

Encounters in Jammu and Kashmir । किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तीन घायल

Prashant Kishor ने नीतीश कुमार पर लगाया मुस्लिमों के पीठ में छुरा घोंपने का आरोप, CM Yogi पर भी साधा निशाना