Fake Call Center घोटाला मामले में कोलकाता में ED की छापेमारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी कॉल सेंटर घोटाला मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी करके तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बेनियापुकुर और बागुइहाटी इलाकों में ‘मेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक के सहयोगियों के आवासों और कार्यालयों पर यह कार्रवाई की गई। ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पैसा कहां भेजा गया था और इन लोगों की क्या भूमिका रही। ऐसा लगता है कि कई करोड़ रुपये अवैध रूप से विदेशों में भेजे गये। 

 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर के चुराचांदपुर में इंटरनेट सेवा निलंबन आदेश 26 फरवरी तक बढ़ाया गया


हवाला कारोबार से इसके जुड़े होने की आंशका से इनकार नहीं किया जा सकता।’’ एजेंसी के मुताबिक राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने पिछले साल सितंबर में कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया था। उस पर फर्जी कॉल सेंटर के जरिये विदेशी और भारतीय नागरिकों से लगभग 1,000 करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है। इस कॉल सेंटर को उसने 2005 में खोला था। ईडी अधिकारी ने दावा किया कि सीआईडी की हिरासत में रहते हुए आरोपी ने अपने कुछ सहयोगियों के माध्यम से सबूत नष्ट करने की कोशिश की।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार