पश्चिम बंगाल में फर्जी वैक्सीनेशन को लेकर ED ने 10 स्थानों पर की छापेमारी, IAS अधिकारी भी हुआ गिरफ्तार

By अनुराग गुप्ता | Sep 01, 2021

कोलकाता। देश ने एक बार फिर से मंगलवार के दिन उपलब्धियां हासिल की। पिछले 5 दिनों में मंगलवार को दूसरी बार एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसी बीच वैक्सीन फर्जीवाड़ा की भी खबरें सामने आईं। आपको बता दें कि कोलकाता में वैक्सीन फर्जीवाड़ा की जानकारी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई स्थानों पर छापेमारी की। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की सबसे अधिक खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया 

IAS अधिकारी की हुई गिरफ्तारी

कोलकाता में वैक्सीन फर्जीवाड़ा से जुड़े हुए 10 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की। वहीं एक आईएएस अधिकारी की भी गिरफ्तारी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी देबंजन देब पर फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने का आरोप था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

दरअसल, कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित सिटी कॉलेज में 18 जून को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था, जिसमें स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप को भी आईएएस अधिकारी देबंजन देब ने लगवाया था। फर्जी वैक्सीनेशन कैंप चलाने वाले देबंजन देब ने 10 दिन तक लोगों को वैक्सीनेट किया। इस दौरान कोरोना वैक्सीन की जगह पर निमोनिया का इंजेक्शन लगाया गया। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भारत ने हासिल किया एक नया मुकाम, एक दिन में 1.9 करोड़ लोगों को लगा टीका 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मामला उजागर हुआ तो लोग पैनिक हो गए और कई तरह की समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा की खबरें सामने आ चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?