Amazon-Flipkart वेंडरों पर ED का बड़ा एक्शन, ने 24 ठिकानों पर की छापेमारी, क्या है मामला?

By अभिनय आकाश | Nov 07, 2024

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी निवेश उल्लंघन की जांच के तहत गुरुवार को अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर काम करने वाले कुछ मुख्य विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के तहत ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद (तेलंगाना), पंचकुला (हरियाणा) और बेंगलुरु (कर्नाटक) में स्थित इन पसंदीदा विक्रेताओं के कुल 19 परिसरों पर छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज होने के बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा जांच शुरू की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे भारत के एफडीआई का उल्लंघन कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump की जीत से क्या चिढ़ गया चीन? दिया कुछ इस अंदाज में रिएक्शन

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) बजारों में सभी क्षेत्रों में निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने के लिए काम करता है, पहले से ही ई-कॉमर्स कंपनियों के कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी तरीकों पर गौर कर रहा है। इसके अतिरिक्त, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और मेनलाइन मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन AIMRA ने भी कुछ समय पहले CCI के पास याचिका दायर कर फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन के संचालन को तत्काल निलंबित करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को किया अवैध रूप से गिरफ्तार, HC ने 2 लाख का मुआवजा देने का दिया आदेश

उनकी याचिका के अनुसार, कंपनियां उत्पादों पर भारी छूट देने के लिए हिंसक मूल्य निर्धारण और धन जुटाने में लगी हुई थीं। याचिका में आगे कहा गया है कि ये प्रथाएं मोबाइल फोन का एक ग्रे मार्केट बना रही हैं, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है "क्योंकि ग्रे मार्केट में खिलाड़ी करों की चोरी करते हैं।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?