By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2024
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तलासरी तालुका में मंगलवार शाम 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, शाम 4.47 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।