ड्रोन से जुड़े विनियम दो माह के भीतर तैयार होने की संभावना: सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2017

नयी दिल्ली। नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि मानवरहित विमानों (ड्रोन) के परिचालन के लिए नियम-विनियम दो माह के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है। यह ‘उपयुक्त सीमाओं के साथ अपने वर्ग में सबसे बेहतर’ विनियम होंगे। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में मंत्रालय ने एक मसौदा दस्तावेज पिछले महीने जारी किया था और लोगों से उनकी राय मांगी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 100 से अधिक सुझाव मिले हैं। हम इन्हें ड्रोन विनियम में शामिल करने की प्रक्रिया में हैं और अगले 30 से 60 दिन में इन्हें तैयार हो जाना चाहिए।’’ कार्यक्रम में एक स्टार्टअप उद्यमी के सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि यह नियम सभी तरह के कामों और कारोबारों में ड्रोन के उपयोग के लिए मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हमारे पास उपयुक्त सीमाओं वाले अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ड्रोन विनियम होंगे।

आप जो करना चाहते हैं उसमें और सुरक्षा के बीच हमें संतुलन बनाना है इसलिए कुछ अच्छी रोक होना बेहतर होगा।’’ वर्तमान में विमानन नियम ड्रोन की बिक्री और खरीद के साथ उपयोग की अनुमति नहीं देते हैं। नागर विमानन महानिदेशालय ने अक्तूबर 2014 में आम नागरिकों के ड्रोन उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज