Tamil Nadu की मतदाता सूची पुनरीक्षण का मसौदा जारी, कुल मतदाता 6 करोड़ से ऊपर

By अभिनय आकाश | Oct 29, 2024

तमिलनाडु ने 29 अक्टूबर को राज्य में मतदाता सूची का एक एकीकृत मसौदा प्रकाशित किया। फोटो मतदाता सूची 2025 के विशेष सारांश संशोधन के अनुसार, तमिलनाडु में कुल मतदाता 6,27,30,588 हैं। इनमें से 3,07,90,791 पुरुष और 3,19,30,833 महिलाएं थीं। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 8,964 थी। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा मतदाता शोलिंगनल्लूर विधानसभा क्षेत्र में हैं, जहां 6,76,133 मतदाता हैं। शोलिंगनल्लूर दक्षिणी चेन्नई में एक उपनगर है और यहां बड़ी संख्या में आईटी और आईटीईएस कंपनियां हैं।

इसे भी पढ़ें: कुछ लोगों को द्रविड़म से दिक्कत है : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन

एकीकृत मतदाता सूची के मसौदे के अनुसार मतदाताओं की सबसे कम संख्या नागपट्टिनम जिले के किलवेलूर विधानसभा क्षेत्र में थी। किलवेलूर में मतदाताओं की संख्या सिर्फ 1,73,230 थी। राज्य में 16-17 नवंबर और 23-24 नवंबर को निर्दिष्ट स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जो आम तौर पर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: बदलते वक्त की मांग है हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ाने के बारे में सोचना

इन विशेष अभियानों के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। अभियान के दौरान, मतदाता अपने आधार को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र या ईपीआईसी के साथ जोड़ने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, या मतदाता सूची में प्रविष्टियों को संशोधित या स्थानांतरित करवा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार