21 दिन के लॉकडाउन में न निकले बाहर, घर पर बैठ कर देखें ये 21 बेहतरीन वेबसीरीज

By रेनू तिवारी | Mar 25, 2020

कोरोना वायरस के कारण पूरा देश 21 दिनों तक बंद है। देश में लॉकडाउन की स्थिति है लोगों से घर के अंदर ही रहने को कहा जा रहा है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। लॉकडाउन में आपको केवल जरूरत के सामान ही बाहर मिलेंगे। इसके अलावा सभी दुकान और ऑफिस बंद रहेंगे।  अब लॉकडाउन की स्थिति में आम इंसान परेशान है कि वह घर पर बैठ कर क्या करें? ऐसे में सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया जा रहा है कि 'देहांत से एकांत भला'। कोरोना का कहर इतना खतरनाक है कि अगर ये एक बार फैल गया तो पूरे देश को निगल सकता है। इस बीमारी को रोकने के लिए ही सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया है। तो आप अपना इस बीमारी को रोकने में पूरा सहयोग दे। घर पर अपना वक्त कैसे गुजारे इसके लिए इस आर्टिकल में मैं आपकों 21 बेहतरीन वेबसीरीज के बारें में बताने जा रही हूं जिन्हें देखकर आपको पता भी नहीं चलेगा की 21 दिन कैसे गुजर गये। 

 भौकाल

एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हुई मोहित रैना की ये वेबसीरीज सच में चारों तरफ भौकाल मचाए हुए हैं। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के अपराधिक शहर मुजफ्फरनगर के अपराध की कहानी को दिखाया गया है। कहानी बहुत ही शानदार है सारे ऐपिसोड आपको बांध के रखेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इसे देखने के लिए बस MX Player डाउनलोड करना है कोई भी रिचार्ज नहीं करना। ये सीरीज आप फ्री में देख सकते हैं।

ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक (Orange Is the New Black)

इंसान पर माहौल का क्या असर पड़ता है और कैसे वो बदल जाता है। इस सीरीज में वही दिखाया गया है। एलेक्स को ड्रग मनी ट्रांसपोर्ट करने के दस साल बाद, पाइपर को अपराध के लिए कैद किया गया है। जेल की बेरहमी उसे एक खतरनाक व्यक्ति के रूप में बदल देती है, उसे अकल्पनीय करने के लिए मजबूर करती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

कोड एम

 टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस वेब सीरीज़ में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाती हैं, जो जनवरी 2020 में ALT बालाजी और ZEE5 पर रिलीज़ हो चुकी है। 

ब्रीद सीजन 2

क्राइम थ्रिलर प्रोजेक्ट ब्रीद के पहले सीजन को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इसमें कई सारे बॉलीवुड सितारे साथ नजर आये थे। सीजन 2 में अभिषेक बच्चन की भी एंट्री हुई है।

दिल ही तो है 

टेलीविजन एक्टर करन कुंद्रा की वेब सीरीज 'दिल ही तो है' के दो सीजन ने बड़ी ही सफलता हासिल की। ये एक टीवी सो था। जिसकी टेलीविजन पर सफलता के बाद इसे फैन्स की डिमांड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाया गया था। जिसके बाद इसने अपने 2 सीजन में फैन्स को जरा भी निराश नहीं किया। आप इसे भी देख सकते हैं।

कहने को हमसफर है

एकता कपूर की ये वेबसीरीज कमाक की है। इसमें दिखाया गया है कि एक उम्र के बाद शादी में क्या-क्या हो सकता है। इंसान का दिमाग किस तरन नयी चीजों के प्रति आकर्षित हो सकता है। ये सीरीज फुल फैमली ड्रामा है। इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। इसे आप जीयो औ ओल्ट बाजाजी पर देख सकते हैं।

यू (YOU)

अगर कुछ अलग देखने का मन है तो आप नेटफ्लिक्स की शानदार वेबसीरीज यू को देख सकते हैं। इसमें एक आदमी सच्चे प्यार के लिए कैसे अपराधी बन जाता है इसे काफी अच्छे से दिखाया गया है। ये बेवसीरीज वाकई बेहतरीन ढंग से बनाई गई है।

सेक्स एजुकेशन

सेक्स पर खुल्लेआम रिसर्च और बात करने वाली सेक्स एजुकेशन को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसके सभी सीजन अच्छे हैं। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

मेंटलहुड (Mentalhood)

ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने मेंटलहुड से डिजिटल डेब्यू किया है  इस बेव सीरीज में डिनो मोरिया और संजय सूरी भी हैं।

जामताड़ा

झारखंड के एक जिले जामताड़ा की कहानी लेकर 'जामताड़ा सबका नबंर आएगा' नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज में से एक है।  एटीएम फ्रॉड पर बेस्ट जामताड़ा में कई ऐसे गांव हैं, जो क्राइम को लेकर फेमस है। ऐसे में दर्शकों इंडियन क्राइम थ्रिलर देखने को मिलेगा।

फॉरगॉटन आर्मी

कबीर ख़ान ने फॉरगॉटन आर्मी वेब सीरीज़ से डिजिटल की दुनिया में कदम रख दिया है।  रिपब्लिक-डे के मौके पर यह वॉर सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर है। इसे आप देख सकते हैं।

लोस्ट इन स्पेस (Lost in space)

अगर आपने अभी तक नेटफ्लिक्स की बेहतरीन वेब सीरीज लोस्ट इन स्पेस को नहीं देखा तो आप इसे देख सकते हैं। ये कुछ वैज्ञानिकों के स्पेस में खो जाने की कहानी है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही शानदार हैं।  

वन मिक स्टैंड (One Mic Stand)

अगर कुछ कॉमेडी में देखने का मन है तो भुवन का वन मिक स्टैंड देख सकते हैं। ये स्डेंडअप कॉमेडी है

गिल्टी (guilty)

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई कियारा आडवाणी की गिल्टी एक सस्पेंस वाली कहानी है। कियारा ने इस सीरीज में जबरदस्त काम किया है।

फिफ्टी शेड ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey)

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे एक 2015 की अमेरिकी कामुक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन सैम टेलर-जॉनसन ने किया है, जो केली मार्सेल की पटकथा है। ये जेम्स के 2011 के उपन्यास पर आधारित है और डकोटा जॉनसन ने अनास्तासिया स्टील के रूप में अभिनय किया है।

शी (SHE)

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई शी एक महिला जासूस की कहानी है। इस महिला को एक बेहद खतरनाक प्रोजेक्स दिया जाता है। इस प्रोजेक्ट को करने के लिए महिला वैश्याओं के साथ रहती है। 

गंदी बात 

एकता कपूर की सबसे फूहड़ वेब सीरीज गंदी बात में वेसे तो कुछ खास देखने लायक नहीं लेकिन अगर आप कुछ अश्लील कहानियों को देखना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं। इसके चार सीजन आ चुके हैं।

अपहरण 

जीयो और ऑल्ट बालाजी की अपराध पर आधारित वेब सीरीज अपहरण की कहानी भी अच्छी है। सीरीज के डायलॉग शानदार है।

पीएम मोदी की बायोपिक

जीयो सिनेमा पर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी देख सकते हैं। ये फिल्म नहीं है वेब सीरीज है। इसमें पीएम के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

ट्यूस्टिड (Twisted)

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की इस वेब सीरीज को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। 

बेकाबू

 ऑल्ट बालाजी की हॉट वेब सीरीज बेकाबू भी अच्छी है। हॉट सीन के अलावा इसमें एकता कपूर ने कहानी को भी महत्व दिया हैं। ये आपको जियो सिमेना पर भी मिल जाएगी।


















प्रमुख खबरें

पति की बहन की दूसरी जाति के लड़के से हुई शादी, पत्नी ने मांगा तलाक, अब HC पहुंचा मामला

Champions Trophy 2025 पर पाकिस्तान की किरकिरी, 3 स्टेडियम अभी भी तैयार नहीं, बड़ी-बड़ी फेंक रहा PCB

Khatu Shyam Ji: महाभारत के बर्बरीक कैसे बने कलियुग के खाटू श्याम, जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा

कुंभ से बड़ा है गंगासागर मेला, मिले राष्ट्रीय मेला का दर्जा, ममता बनर्जी ने केंद्र से की मांग