By अनन्या मिश्रा | Dec 21, 2024
कई बार नौकरी पाने में ग्रह भी रोड़ा बन जाते हैं और सफलता पाने में कई तरह की बाधाएं आती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ग्रहों को शांत करने के लिए, ग्रहों की शुभता पाने के लिए और इंटरव्यू में सिलेक्शन पाने के लिए कुछ सरल ज्योतिष टिप्स अपना सकते हैं।
इंटरव्यू में सेलेक्ट होने का उपाय
अगर आप भी जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो घर से एक लाल कपड़ा ले लें। अब लाल कपड़े में आपको 4 चीजें रखकर पोटली ले लें। लाल कपड़े में एक लौंग, एक कौड़ी, एक हल्दी की गांठ और एक पर्ची पर उस पद का नाम लिखें, जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं।
लाल कपड़े में इन 4 चीजों को रखकर एक पोटली बनाकर इसके बैग या फिर पर्स में रख लें। इसको आप इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ ले जाएं। इस पोटली को तब तक अपने बैग में रखें, जब तक आपकी नौकरी नहीं लग जाती है। इस उपाय को करने से आप इंटरव्यू में आसानी से सेलेक्ट हो जाएंगे। जिससे आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी।
इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय के भरोसे न बैठें, बल्कि अपनी मेहनत न छोड़ें। इस ज्योतिष उपाय के जरिए ग्रहों की अशुभता दूर होती है। आपको अपनी मेहनत और तैयारी पूरी कर करनी है। वहीं अगर आपकी तैयारी पूरी है, तो आपको मेहनत के साथ-साथ भाग्य और ग्रहों का साथ पाने के लिए इस उपाय को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।