By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2022
रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 4,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। डीएलएफ के समूह कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा कि अप्रैल-सितंबर की अवधि में आवासीय इकाइयों की मांग अच्छी रहने से बिक्री बुकिंग के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 2,526 करोड़ रुपये रही थी। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की समूची अवधि में डीएलएफ ने 7,273 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की थी।
ओहरी ने कहा कि अपने इस्तेमाल के लिए घर खरीदने वाले ग्राहकों की तरफ से मांग बने रहने से कंपनी की बिक्री को गति मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष के बचे हुए समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डीएलएफ ने पिछले दो वर्षों में निवेशकों के बजाय अपनी रिहाइश के लिए घर खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने में काफी मेहनत की है।
निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने और आवासीय सोसाइटी के भीतर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने पर भी कंपनी का ध्यान रहा है। हालांकि बैंकों की तरफ से आवासीय कर्जों पर वसूली जाने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी के असर को लेकर डीएलएफ सतर्क रुख अपनाए हुए है।