मध्य प्रदेश में ग्रीन जोन के जिले भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ग्रीन जोन में 24 की जगह 14 जिले ही बचे

By दिनेश शुक्ल | May 09, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस उन जिलों में भी अपने पैर पसारने लगा है, जहाँ अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला था। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में प्रदेश के उन जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जिन्हें ग्रीन जोन में रखा गया था। प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल 24 में से 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सिहोर भी शामिल है। यहाँ अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था। लेकिन शुक्रवार को यहाँ एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। राज्य में अब तक 3 हजार 457 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की जांच बढ़कर प्रतिदिन 95,000 हुई: हर्षवर्धन

राज्य के सिहोर, सतना, पन्ना, नीमच, झाबुआ, गुना, अनूपपुर, अशोक नगर और रीवा में कोरोना के नए मरीज पाए गए है। बताया जा रहा है कि ये वो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति है जो हालही में दूसरे राज्यों से आए है। भारत सरकार ने 30 अप्रैल 2020 को जारी रिपोर्ट में ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन को वर्गीकृत किया था। इसमें साफ था कि जिन जिलों में अभी तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला या पिछले 21 दिनों में कोई केस सामने नहीं आया ऐसे जिलों को ग्रीन जोन में रखा जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश के 24 जिले शामिल थे। 

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार के नए श्रम कानून का विरोध शुरू, इंटक ने कहा हम न्यायालय की शरण में जाएगें

ग्रीन से ओरंज जोन में आए इन जिलों की कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर नज़र दौड़ाए तो सबसे अधिक नीमच में 05 केस, अनूपपुर में 03, रीवा में 02, सिहोर में 01, पन्ना में 01, झाबुआ 01, गुना 01, अशोक नगर 01, सतना 01 और भिण्ड 01 पाए गए है। शनिवार शाम आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 38 जिले कोरोना संक्रमित हो गए है। अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 211 लोगों की मौत हो चुकी है। 


प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?