थाने में दो सिपाहियों में आपस में विवाद व गोलीबारी, दोनों सिपाही लाइन हाजिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2023

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना परिसर में दो सिपाहियों के आपस में विवाद के बाद कथित तौर पर थाना परिसर में गोलीबारी करने के मामले का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को पुलिस लाइन से सम्‍बद्ध कर दिया है। मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बल्दीराय थाना परिसर में शुक्रवार को सिपाही प्रदीप सिंह और अभिषेक मिश्रा के बीच बहस हो गई जो थोड़ी देर में मारपीट में बदल गई।

पुलिस के अनुसार कई सिपाहियों ने दोनों के बीच बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन इसी बीच एक सिपाही ने सरकारी असलहे से हवा में गोली चला दी। पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना के बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ)रमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और दोनों सिपाहियों से बातचीत करके दोनों पक्षों से जानकारी ली। बल्दीराय थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ)अमरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को बताया कि दो सिपाहियों के बीच मारपीट की घटना संज्ञान में आई, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी मिली थी कि थाने में सिपाही ने गोलीबारी की है और इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बल्दीराय द्वारा की जा रही है।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान