दिनाकरण ने एक और मंत्री को पार्टी पद से हटाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2017

चेन्नई। अन्नाद्रमुक में हाशिये पर चल रहे नेता टीटीवी दिनाकरण ने आज विद्युत मंत्री पी. थंगामनी को पार्टी के नमक्कल जिले के सचिव के पद से हटा दिया है। उनकी जगह एस. अनबाझगन को इस पद का भार सौंपा गया है। द्रविड़ पार्टियों के पदक्रम में जिला सचिव का पद काफी महत्त्वपूर्ण होता है।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के साथ पार्टी पर कब्जे की इस खींचतान में दिनाकरण ने रविवार को मुख्यमंत्री को भी पार्टी के एक पद से हटा दिया था। दिनाकरण पहले ही कई मंत्रियों और पार्टी अधिकारियों को अन्नाद्रमुक के अलग-अलग पदों से हटाकर उनका प्रभार अपने समर्थकों को दे चुके हैं। पलानीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले पार्टी के दोनों धड़ों के 21 अगस्त को विलय के बाद से उन्होंने पार्टी के ढांचे में कई बदलाव किए हैं।

 

विलय के बाद घोषणा की गई थी कि जेल गईं अन्नाद्रमुक की महासचिव और दिनाकरण की रिश्तेदार वी.के. शशिकला को पार्टी से निकालने के लिए कदम उठाए जाएंगे। दिनाकरण ने इससे पहले शनिवार को सरकार के मुख्य सचेतक एस. राजेन्द्रन को पार्टी के अरियालुर जिला सचिव के पद से हटा दिया था।

 

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी