दिल्लीवासी कह रहे हैं कि हम भ्रष्टाचार का जवाब आम आदमी पार्टी को हरा कर देंगे: Virendra Sachdeva

By प्रेस विज्ञप्ति | Apr 08, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का लोकसभा अभियान लांच एक तरफ हंसी का विषय है जबकि दूसरी तरफ यह एक स्वीकृति है कि आप नेता समझते हैं कि अब अरविंद केजरीवाल को शीघ्र ही जमानत नहीं मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने एक साल बाद पति को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार


सचदेवा ने कहा है कि आप नेता गलती में हैं अगर वह सोचते हैं कि केजरीवाल के जेल के पीछे खड़े फोटो दिखाकर वे सहानुभूति का वोट उत्पन्न कर सकते हैं, दिल्ली के लोग आज जल्दी में लॉन्च किए गए अभियान पोस्टर पर हंस रहे हैं। दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि जेल का जवाब वोट से कहना समझ में नहीं आता, दिल्ली के लोग केजरीवाल को वोट से चोट देंगे। सचदेवा ने कहा है कि दिल्लीवासी कह रहे हैं कि हम भ्रष्टाचार का जवाब आम आदमी पार्टी को हरा कर देंगे।

प्रमुख खबरें

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह