Delhi Weather: न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2023

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 203 था, जो मध्यम श्रेणी के अंतर्गत आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर’ की श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 74 फीसदी दर्ज की गई।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार