By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2020
नयी दिल्ली। उत्तरी पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और 3,400 लोगों को हिरासत में लिया है या फिर गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण इजराइली प्रधानमंत्री के मुकदमे की सुनवाई टली
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कुल 718 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सो 55 मामले हथियार कानून के तहत दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन 3,400 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है उनमें से 60 को हथियार कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। दंगे संशोधित नागरिकता कानून और समर्थन करने वालों और विरोध करने वालों के बीच झड़प से शुरू हुए थे।