दिल्ली: टीबी से मुकाबले के लिए 50,000 से अधिक वयस्कों को बीसीजी का टीका दिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तपेदिक (टीबी) से निपटने और इसके कारण मृत्यु दर को कम करने के अपने प्रयासों के तहत अब तक 50,000 से अधिक वयस्कों को बीसीजी का टीका लगाया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत किए गए व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अध्ययन का उद्देख्य पांच जिलों में उच्च जोखिम वाली आबादी को लक्षित करना है।ये जिले नयी दिल्ली, उत्तर-पूर्व, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण हैं।

बयान में कहा गया है कि परंपरागत तौर पर नवजात शिशुओं को दी जाने वाली बैसिलस कैलमेट-ग्यूरिन (बीसीजी) वैक्सीन का उपयोग अब वयस्कों (विशेषकर उच्च जोखिम वाले वयस्कों) में टीबी के मामलों को कम करने की इसकी क्षमता का पता लगाने में किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार का यह अध्ययन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) के सहयोग से की गई पहल का हिस्सा है।

बयान में कहा गया है कि अब तक दिल्ली के लक्षित जिलों में लगभग 50,000 पात्र वयस्कों को बीसीजी का टीका लगाया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि अध्ययन में अगले तीन वर्षों में इन लोगों के स्वास्थ्य पर करीब से नजर रखी जाएगी।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी