Delhi Mayor Election: कांग्रेस के पार्षदों ने किया चुनाव का बहिष्कार, दलित मेयर की मांग की

By अंकित सिंह | Nov 14, 2024

कांग्रेस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह दिल्ली में मेयर चुनाव का बहिष्कार करेगी, जिस दिन दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के लिए मतदान जारी है। पार्टी ने कहा कि वह चाहती है कि नया मेयर, एक दलित, पूरे एक साल का कार्यकाल पूरा करे, न कि छोटा कार्यकाल, जो अगले साल अप्रैल में समाप्त होगा। नाम न छापने की शर्त पर एक कांग्रेस पार्षद ने कहा कि हम सदन में उपस्थित होंगे लेकिन मतदान से दूर रहेंगे। हम चाहते हैं कि दलित मेयर को सिर्फ चार महीने के बजाय पूरा कार्यकाल मिले। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: दिल्ली में नए मेयर का चुनाव आज, AAP और BJP में मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी?


कांग्रेस की पार्टी नेता (एलओपी) नाजिया धनीश ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। कांग्रेस सदस्यों ने दलित विरोधी केजरीवाल सरकार के नारे लगाए, जिसके बाद आप सदस्यों ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पाला बदल लिया। पिछले चुनाव के बाद से, 250 सदस्यीय एमसीडी सदन में AAP का प्रतिनिधित्व गिरकर 125 सीटों पर आ गया है, जो बहुमत से थोड़ा कम है, जबकि भाजपा ने 113 सीटों के साथ बढ़त हासिल की है। आठ सीटें कांग्रेस के पास हैं और तीन सीटें निर्दलीयों के पास हैं।

 

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण बरकरार, किस बात पर अपनी पीठ थपथपा रही दिल्ली सरकार, LG ने भी दिखाया आइना


पिछले चुनाव में AAP ने 134 सीटें जीतीं, जिससे MCD पर बीजेपी का 15 साल का नियंत्रण खत्म हो गया। पिछला चुनाव, जिसमें AAP की शेली ओबेरॉय ने मेयर पद हासिल किया था, महत्वपूर्ण नाटक से चिह्नित था, जिसमें एलजी द्वारा 10 एल्डरमेन के नामांकन पर विवाद भी शामिल था, जिसकी AAP ने भाजपा के पक्ष में पक्षपाती होने के रूप में आलोचना की थी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम