दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की बताई गलत तारीख, LG पर लगाए झूठे आरोप!

By अभिनय आकाश | Oct 28, 2022

दिल्ली की सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान' के शुरू करने की तारीख को लेकर सच नहीं बोलाय़ दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों की तरफ से दावा किया गया है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया गया ताकी राज्यपाल पर फैसला लेने के लिए दबाव बनाया जा सके। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि अभियान 28 अक्टूबर को शुरू किया जाना था, हालांकि इसे स्थगित किया जा रहा था क्योंकि उपराज्यपाल के कार्यालय से मंजूरी मिलने वाली थी। उन्होंने कहा कि फाइल को 21 अक्टूबर को मंजूरी के लिए भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें: स्‍वामी प्रसाद मौर्य बोले- भाजपा और संघ की भाषा बोल रहे अरविंद केजरीवाल

आरोपों से इनकार करते हुए एलजी कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि एलजी कार्यालय को भेजी गई फाइल में 28 अक्टूबर की बजाय 31 अक्टूबर को रोलआउट की तारीख का उल्लेख किया गया था। आप मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला कि 28 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन गड़ी ऑफ' का अभियान शुरू होना है। सीएम केजरीवाल द्वारा एलजी वीके सक्सेना को भेजी गई फाइल में योजना के रोल आउट के लिए 31 अक्टूबर की तारीख का स्पष्ट उल्लेख है।  

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद और अधिकारी के बीच तीखी बहस, परवेश वर्मा बोले- जनता के हित के लिए बोलता रहूंगा

गौरतलब है कि ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान के तहत लाल बत्ती पर वाहन चालकों को अपनी गाड़ी बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि प्रदूषण के स्तर में कमी लायी जा सके। राय ने दावा किया था कि प्रदूषण नियंत्रित करने पर केंद्रित यह अभियान अक्टूबर 2020 और 2021 में सफलतापूर्वक चलाया गया था। 

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन