दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत ने आरोपी अरुण पिल्लई को पांच दिन की पैरोल दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2023

दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को पत्नी के खराब स्वास्थ्य के आधार पर बृहस्पतिवार को पांच दिन की हिरासत पैरोल दे दी।

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आरोपी के आवेदन पर राहत दी, जिसमें दावा किया गया था कि उसकी पत्नी को सर्जरी कराने की आवश्यकता है। न्यायाधीश ने कहा कि बहस के दौरान आरोपी के वकील नितेश राणा ने अपने अनुरोध को आरोपी को कुछ दिन की हिरासत पैरोल देने तक सीमित कर दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था कि आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का करीबी सहयोगी और शराब गिरोह का कथित सरगना है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार