दिल्ली विधानसभा मानसून सत्र से कागज रहित हो जाएगी: अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2025

दिल्ली विधानसभा मानसून सत्र से कागज रहित हो जाएगी: अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को कहा कि मानसून सत्र से विधानसभा के कागज रहित होने की उम्मीद है और विधायक अपने विधायी कार्यों के लिए ‘टचस्क्रीन डेस्कटॉप’, मोबाइल फोन और टैबलेट के माध्यम से ई-विधान एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे।

विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि कागज रहित कार्य की पहल को तेज कर दिया गया है ताकि परियोजना को 100 दिनों के भीतर पूरा किया जा सके। इससे जून-जुलाई में होने वाले मानसून सत्र में विधायी कार्य राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के उपयोग से किये जा सकेंगे।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ई-विधान एप्लीकेशन को अपनाने से विधानसभा, इसकी समितियों और सचिवालय का कामकाज ‘डिजिटल’ एवं कागज रहित हो जाएगा।’’ अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को इस ‘एप्लीकेशन’ के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसपर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है और ऐप पर तीन प्रशिक्षण सत्र पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं।

गुप्ता ने कहा कि विधायक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल ‘टचस्क्रीन डेस्कटॉप’ के जरिए करेंगे, जो विधानसभा कक्ष में उनकी टेबल पर लगाया जाएगा और मानसून सत्र तक यह एप्लीकेशन डेस्कटॉप पर इंस्टॉल हो जाएगी, जिसे डाउनलोड करके विधायक अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेवा के कार्यान्वयन के लिए 22 मार्च को दिल्ली विधानसभा, दिल्ली सरकार और संसदीय कार्य मंत्रालय के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस परियोजना के लिए विधानसभा को धनराशि दी थी।

प्रमुख खबरें

GT vs MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीता अपना पहला मुकाबला, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार

IPL 2025 DC vs SRH:केएल राहुल की वापसी तय, ऐसी हो सकती है दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

KKR के लिए खुशखबरी, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ फिट, शुरू किया अभ्यास

मनिका बत्रा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, वीडियो के जरिए बयां की दिल की बात