कोरोना महामारी के कारण चैम्पियन राफेल नडाल नहीं खेलेंगे अमेरिकी ओपन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

मैड्रिड। गत चैम्पियन राफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे जिससे रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिये उन्हें और इंतजार करना होगा। नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: रीजीजू ने कहा, राज्य अपने स्तर पर ‘Khelo India’ खेलों का करें आयोजन

उन्होंने कहा ,‘‘ हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते। महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापिस ले चुकी है। फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे।

प्रमुख खबरें

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?

Prabhasakshi NewsRoom: सिर्फ Kailash Gehlot ने AAP नहीं छोड़ी है, पूरा जाट समुदाय Arvind Kejriwal से मुँह मोड़ सकता है