गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बनें नन्ही परी के माता-पिता, कपल ने वीडियो शेयर करके दी गुड न्यूज़

By एकता | Apr 04, 2022

टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी माता-पिता बन गए हैं। कपल ने बीते दिन अपनी जिंदगी में एक बेटी का स्वागत किया। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने सोमवार को इस बात की घोषणा करते हुए फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की। अपनी बेटी के जन्म की जानकारी देने के लिए कपल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

 

इसे भी पढ़ें: पट्टी लपेटकर बाथटब में उर्फी जावेद ने दिए कातिलाना पोज, फैंस बोले- रमजान में तो शर्म कर ले बेशर्म, पढ़ें अन्य कमेंट्स

 


गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साथ में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी बेटी की पहली झलक लोगों के साथ साँझा की। वीडियो को शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, "बेहद ग्रेटीट्यूड के साथ हम अपनी "बेबी गर्ल" का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022... आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार...गुरमीत और देबिना।"

 

इसे भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह ने दिया बेटे को जन्म, पति हर्ष लिबांचिया ने पोस्ट के जरिये दी गुड न्यूज़

 


वीडियो की बात करें तो इसमें गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी और अभिनेत्री देबिना बनर्जी का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो शुरू होते ही गुरमीत अपना हाथ खोलते हैं फिर देबिना अपना हाथ खोलती है और दोनों के साथ के बीच उनकी बेटी का हाथ नजर आ रहा है। वीडियो में कपल ने अपनी बेटी के हाथ की झलक दिखाई है। उन्होंने उसके चेहरे का खुलासा नहीं किया है।

 

इसे भी पढ़ें: सैलून के बाहर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, ड्रेस देखकर लोग बोले- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आयी है, पढ़ें और मजेदार कमेंट्स

 


गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के इस वीडियो को अबतक पांच लाख लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस, चाहने वालों के साथ-साथ टेलीविज़न के कई बड़े सितारें कपल को बधाई दे रहे हैं। अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "Yaaaayyyyy !!!! OMGGG….. मैं आपको और हमारी नन्ही परी दोनों से प्यार करती हूँ। बधाई हो।" अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने लिखा, "बधाई हो।" आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने शादी के दस साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।


प्रमुख खबरें

Asaduddin Owaisi की पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारी, 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम

Bihar: पटना में बीपीएससी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, अभ्यर्थियों ने पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज का आरोप

हैदराबाद भगदड़ पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेंगे अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 निर्माता

गुजरात के अधिकारी बनकर अहमदाबाद के घर खरीदारों से 3 करोड़ ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार