रायपुर। दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन इस सत्र में उतार चढ़ाव भरा रहा है और टीम अब इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो के मुकाबले में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स पूरे टूर्नामेंट में निंरतर विजयी लय हासिल करने में असफल रही और मैच से उतरने से पहले उसे लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी है। 12 मैचों में 12 अंक से उन्हें कल शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत है। मैच में हार दिल्ली डेयरडेविल्स को प्ले-आफ की दौड़ से बाहर कर देगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है और लगभग प्ले आफ में पहुंच चुकी है। प्ले आफ में स्थान सुनिश्चित करने के बावजूद सनराइजर्स की टीम अपनी शानदार फार्म को जारी रखने की कोशिश करेगी क्योंकि लीग अब अंतिम छोर पर है। डेयरडेविल्स की टीम इस बात से प्रेरणा ले सकती है कि उन्होंने हैदराबाद में हुए मुकाबले में सनराइजर्स को पराजित किया था और टीम यहां अपने घरेलू मैदान में अंतिम दो लीग मैच जीतने की कोशिश करेगी। डेयरडेविल्स की प्ले आफ की उम्मीदों को पिछले मैच से करारा झटका लगा जब उन्हें निचले पायदान पर चल रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस से डकवर्थ लुईस पद्धति के जरिये 19 रन से पराजय का मुंह देखना पड़ा।इस मैच में उनकी बल्लेबाजी खराब रही जिसमें सिर्फ करूण नायर और क्रिस मौरिस क्रमश: 41 और 38 रन का योगदान कर सके।
क्विंटन डि कॉक दिल्ली डेयरडेविल्स के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें शीर्ष क्रम में कोई स्थायी जोड़ीदार नहीं मिला है। घरेलू खिलाड़ी जैसे मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, संजू सैमसन, रिषभ पंत और पवन नेगी लगातार प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी को करारा झटका लगा। सीनियर बल्लेबाज जेपी डुमिनी बल्ले से योगदान नहीं कर सके हैं और उनकी फार्म ने टीम की लय को काफी प्रभावित किया। सनराइजर्स की टूर्नामेंट में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली रही है, उसे शुरूआती दो मैचों में पराजय मिली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लीग में लगातार दो मैचों में शिकस्त का मुंह नहीं देखा।उनकी बल्लेबाजी कप्तान डेविड वार्नर और सलामी जोड़ीदार शिखर धवन के इर्द गिर्द ही रही। युवराज सिंह ने भी चोट के बाद वापसी करने के बाद अभी तक अच्छा योगदान किया है। वार्नर आगे बढ़कर टीम की अगुवाई कर रहे हैं और धवन ने भी टूर्नामेंट में खराब शुरूआत के बाद अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी विभाग में अनुभवी आशीष नेहरा और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान शीर्ष फार्म में रहे हैं, जिससे सनराइजर्स के लिये चीजें आसान रहीं जबकि भुवनेश्वर कुमार और बरिंदर सरन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, जीन-पॉल डुमिनी, मयंक अग्रवाल, अमित मिश्रा, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, क्रिस मौरिस, नाथन कोल्टर-नील, इमरान ताहिर, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, सैम बिलिंग्स, कालरेस ब्रैथवेट, खलील अहमद, अखिल हरवाडकर, महीपाल लोमरोर, चामा मिलिंद, शाहबाज नदीम, प्रत्युष सिंह, पवन सुयाल, जयंत यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक्स, केन विलियम्सन, युवराज सिंह, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरन, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, विजय शंकर, तिरूमालासेट्टी सुमन, आदित्य तारे, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।
मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।