डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्याणी, बताया इस दिन बनेंगे आईपीएल में पहली बार 300 रन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 24, 2025

डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्याणी, बताया इस दिन बनेंगे आईपीएल में पहली बार 300 रन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर डाली है। दरअसल, उन्होंने वह तारीख बता दी है जिस दिन आईपीएल 2025 में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार होगा। बता दें कि, आईपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे। अभी तक कई टीम आईपीएल में 250 से ज्यादा रन बना  चुकी हैं। लेकिन 300 का आंकड़ा किसी ने पार नहीं किाय है। अब डेल स्टेन का कहना है कि 17 अप्रैल को आईपीएल में पहली बार एक पार में 300 रन बनेंगे। 


डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि, मेरी एक छोटी सी भविष्यवाणी है। 17 अप्रैल को आईपीएल इतिहास में पहली बार 300 रन बनेंगे। कौन जानता है क्या पता जब ये हो रहा होगा तब मैं भी ये मैच देखने के लिए वहां मौजूद रहूं। डेल स्टेन जाहिर तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन में आक्रामक शुरुआत से प्रभावित हुए हैं। स्टेन जो खुद 2013-2015 तक हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। 


स्टेन ने खास तौर से 17 तारीख को इस रिकॉर्ड के लिए चुना है। उस दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाएगा। ये भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। बता दें कि, जब हैदराबाद और मुंबई पिछले सीजन आमने-सामने आए थे, तब मुंबई ने 277 रन बना डाले थे। जिसके जवाब में मुंबई ने भी 246 रन बनाए थे लेकिन 31 रन से मैच गंवा बैठी थी।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: रियान पराग के लिए फैन की दिवानगी, जेल जाने तक को तैयार लेकिन सिर्फ पैर छूना चाहता है

कर्ज में डूबा पाकिस्तान.. अब दुनियाभर में हो रही फजीहत, इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की अपनी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी

SRH vs LSG: राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज