Srinagar की डल झील जमकर बनी मैदान, पर्यटक उठा रहे आनंद

By अंकित सिंह | Dec 30, 2024

बर्फबारी ने कश्मीर को वंडरलैंड में बदल दिया है। ऐसे में डल झील के अंदरूनी हिस्से इस सर्दी में कंटेंट क्रिएटर्स और पर्यटकों के लिए हब बन गए हैं। डल झील अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है और बर्फबारी के दौरान इसके अंदरूनी हिस्से और भी खूबसूरत हो जाते हैं, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर और पर्यटक तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए आकर्षित होते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Kashmir Snowfall | जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला खंड पर ट्रेन सेवाएं स्थगित


प्रभासाक्षी से बात करते हुए, कंटेंट क्रिएटर्स ने कहा कि वे बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे ताकि वे डल झील के अंदरूनी हिस्सों के बीच में तस्वीरें और वीडियो बना सकें, जो जादुई लगता है। पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ के यहां आने और इंस्टाग्राम पर रील शेयर करने के बाद डल इंटीरियर मशहूर हो गया है। कश्मीर में अन्य जगहों के अलावा कंटेंट क्रिएटर और पर्यटक झील में रहने वाले स्थानीय लोगों के जीवन को दर्शाने वाले कंटेंट के लिए डल इंटीरियर को पसंद करते हैं।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?