क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2017

पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड को लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य लोगों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विवरण लेकर उनके पैसे ई-वॉलेट खाते में हस्तांतरित कर लिया करते थे। द्वारका सेक्टर 17 के निवासी कुलदीप शर्मा ने पुलिस को शिकायत की कि 11 फरवरी को उनके खाते से 44,949 रुपये निकाल लिए गए।

 

शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया, ''मुझे एक महिला ने फोन कर खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड खाते में बोनस-रिवार्ड प्वाइंट जमा हो गए हैं और यदि वह चाहें तो अपने पेटीएम खाते में इन अंकों को भुना सकते हैं।’’ इस पर शर्मा ने अपने कार्ड का ब्योरा साझा कर दिया।'' इस बातचीत के बाद उन्होंने पाया कि छह लेनदेन कर लिए गए और उनके खाते से 44,949 रुपये निकल गए।’’ पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किए गए सेलफोन का ब्यौरा एकत्र किया और पेटीएम अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। इस गिरोह के सरगना प्रमोद को 11 फरवरी को गुड़गांव के सरहोल से गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन बाद में उसके अन्य साथियों मोहित कुमार, गौरव कुमार और अतुल रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान