By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022
कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तरी पश्चिम बंगाल में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) की सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
दार्जीलिंग और कालिमपोंग जिलों का प्रशासन संभालने वाले जीटीए के चुनाव 26 जून को होंगे और मतगणना 29 जून को होगी। सलीम ने कहा कि माकपा नेताओं को पता था कि राजनीतिक दलों को जीटीए चुनाव की तैयारी के लिए बहुत कम वक्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।