हिमाचल प्रदेश उप-निर्वाचन-2021 के लिए मतगणना पर्यवेक्षक तैनात

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 29, 2021

शिमला ।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, सी. पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के दृष्टिगत मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न


उन्होंने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए तीन मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इन तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक का भी दायित्व दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: शिमला में आयोजित किया जायेगा 82वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन-- विपिन सिंह परमार


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप-निर्वाचन-2021 के अंतर्गत 30 अक्तूबर, 2021 को मतदान संपन्न करवाया जाएगा और मतगणना के लिए 2 नवंबर, 2021 की तिथि निर्धारित की गई है। मतगणना कार्य पूर्ण करने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र में स्थापित विभिन्न मतगणना केंद्रों में 125 मतगणना टेबल तथा निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी के 19 टेबल लगाए जाएंगे। फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 10 मतगणना टेबल और निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के दो टेबल लगाए जाएंगे। अर्की विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्रों में 10 मतगणना टेबल तथा निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के दो टेबल लगाए जाएंगे तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 7 मतगणना टेबल तथा निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के दो टेबल स्थापित किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता की अंतिम दिन की स्पर्धाआंे में खिलाड़ियों को किया सम्मानित


उन्होंने बताया कि सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा