Himachal Pradesh में भ्रष्टाचार चरम पर, सरकार घोटालों का रिकॉर्ड बनाएगी: Jairam Thakur

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2024

हिमाचल प्रदेश सरकार पर ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस सरकार घोटालों का रिकॉर्ड बनाएगी।

ठाकुर ने देहरा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें प्रकाशित हुई हैं कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ रुपये की निविदा में सभी नियमों की अनदेखी की गई जबकि संबंधित अधिकारियों ने दोबारा निविदा आमंत्रित करने की सिफारिश की थी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ठेका प्रमुख अधिकारियों और प्रबंध निदेशक की अनुपस्थिति में दिया गया।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और ऐसा लगता है कि विकास का कोई काम न करने वाली यह सरकार घोटालों का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।’’

देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल होने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

प्रमुख खबरें

अंबानी परिवार ने मनाया T20 World Cup जीतने का जश्न, अनंत-राधिका के संगीत में नजर आए वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video

इजरायली बंधकों को आजाद करेगा हमास? अमेरिका प्रस्ताव को स्वीकारा

Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत 95000 रुपये से शुरू, 330 km की रेंज

China के शेडोंग प्रांत में बवंडर के कारण हवा में उड़ा मलबा, 5 की मौत