PM मोदी के उपायों के कारण कोरोना वायरस प्रसार दूसरे स्टेज पर रूका: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये निर्णयों और उपायों के कारण कोरोना वायरस का प्रसार दूसरे स्टेज पर रूक गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अभी तक इसके संक्रमण के 300 से अधिक जो मामले आये हैं, उनमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। योगी ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गयी बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में शासन, प्रशासन और आम जन की सहभागिता के साथ ही मीडिया का रोल बहुत अहम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक संक्रमित बीमारी है, जो पथ, मत, संप्रदाय, धर्म और मजहब नहीं देखती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी बिना किसी भेदभाव के एक साथ इसका मुकाबला करें। 

इसे भी पढ़ें: जांच सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा ‘कोविड केयर फंड’ का इस्तेमाल: योगी 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा किए गए निर्णय व उपायों से देश में इस पर अब तक कंट्रोल (नियंत्रण)बनाया जा सका है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा समय पर उठाए गए कदमों के कारण ही देश में कोरोना सेकंड स्टेज पर रूक गया है।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश स्तर पर भी कई प्रयास किए गए हैं जिसके सार्थक परिणाम आने लगे थे। हालांकि तबलीगी जमात के कारण अचानक कुछ परिस्थितियां बदली हैं। उन्होंने बताया, ‘‘अब तक प्रदेश में 314 मामले हैं जिनमें 168 मामले जमातियों के हैं। जमातियों ने चिंता को बढ़ा दिया है। इसके बाद भी स्थिति हमारे नियंत्रण में है।’’ मुख्यमंत्री ने इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम में मीडिया का सहयोग भी मांगा।

इसे भी देखें : Lockdown बढ़ाने की राज्यों ने की माँग, Corona के बढ़ते मामलों से सरकार पर बढ़ा दबाव 

प्रमुख खबरें

BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

साइबर अपराध से निपटने के लिए 6.69 लाख सिम कार्ड ‘ब्लॉक’ किए: सरकार

Schools Shift To Tybrid Mode | वायु प्रदूषण के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूल हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो गए, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश

Delhi Air Pollution| शीत लहर के बीच AQI पहुंचा 448, ठंड का कहर जारी