मध्य प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर, कोरोना संक्रमितों की संख्या 938 तक पहुँची

By दिनेश शुक्ल | Apr 15, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 411 से बढ़कर 544 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 158 से 167 पहुँच गया। जबकि प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। राज्य में 290 कन्टेन्मेट क्षेत्र घोषित किए है जिसमें सबसे अधिक भोपाल में 123 और इंदौर में 115 क्षेत्र शामिल है। अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 53 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वही 15 गंभीर हालत में है। 

 

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 22वें दिन Covid-19 से मरने वालों की संख्या 400 पार, कई राज्यों में बढ़े मामले

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि राजधानी भोपाल में बुधवार को 10  व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें हॉस्पीटल में भर्ती किया जा रहा है। वही भोपाल एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 04 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन के होम आईसोलेशन में रखा गया है।  

 

मध्य प्रदेश में मंगलवार 14 अप्रैल 2020 को 741 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी वही एक दिन बाद बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 938 हो गया है। एक दिन में ही 197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रदेश में हड़कंप की स्थिति बन गई है। जबकि प्रदेश के 24 की जगह 26 जिले कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके है। बुधवार 15 अप्रैल 2020 को इंदौर में 544, भोपाल में 167, जबलपुर 12, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 30, खरगोन 39, मुरैना 14, छिंदवाड़ा 04, बड़वानी 22, बैतूल 01, विदिशा 13, श्योपुर 03, होशंगाबाद 16, खंडवा 16, रायसेन 04, देवास 15, धार 03, सागर 01, शाजापुर 04, मंदसौर 02, रतलाम 12, सतना 02, टीकमगढ़ 01, आगर-मालवा 03, अलीराजपुर 01 तथा अन्य राज्य से आया एक मरीज मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर SC के फैसले से राजनीतिक पार्टियां चुप क्यों ?

वही प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 52 जिलों का प्रभार आईएएस अधिकारीयों को सौंपा है जो इन जिलों में कोरोना संक्रम को कंट्रोल करने हेतु काम करेगें। जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस करेगें। वही 52 जिलो में से इंदौर, भोपाल और उज्जैन को अतिसंवेदनशील मानते हुए इनकी समीक्षा राज्य स्तर पर की जाएगी जबकि अन्य जिलों में   मनु श्रीवास्तव- श्योपुर,मुरैना,भिंड,दतिया तथा ग्वालियर, नीरज मंडलोई- बैतूल,होंशगाबाद,हरदा, तथा सीहोर, श्रीमती रश्मि अरूण शमी- रतलाम,शाजापुर, आगर,मदसौर तथा नीमच, श्रीमती दीपाली रस्तोगी- धार,अलीराजपुर,झाबुआ,खरगोन,बडवानी तथा बुरहानपुर, नितेश व्यास- सागर,दमोह,पन्ना,छतरपुर,टीकमगढ तथा निवाडी, डी.पी. आहूजा- जबलपुर,कटनी,नरसिंहपुर,खंडवा तथा छिंदवाडा, मुकेश गुप्ता- सिवनी,मंडला,डिंडौरी तथा बालाघाट, पवन शर्मा- देवास,रींवा,सिंगरौली,सीधी तथा सतना,  कवीन्द्र कियावत- गुना,अशोकनगर,उमरिया,शहडोल तथा अनूपपुर तथा बी.चंदशेखर- रायसेन,राजगढ,विदिशा तथा ‍शिवपुरी देखेंगें। 


प्रमुख खबरें

भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवको कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा, नए प्रधान के चुनाव का रास्ता साफ

Uttar Pradesh By-election में बीजेपी ने कांग्रेस सपा के खिलाफ आईपीएस अफरोज को बनाया चुनावी मुद्दा