असम में कोरोना के मामले बढ़ कर 15,536 हुए, अब तक कुल 36 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

गुवाहाटी। असम में कोविड-19 से शनिवार को एक और मरीज की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या 36 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 15,536 हो गये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जिस मरीज की मौत हुई, उसे किडनी की बीमारी थी। उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इस हफ्ते राज्य में 22 मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36 हो गई है। मंत्री ने शनिवार को संवाददातओं से कहा कि राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर राष्ट्रीय दर 2.69 प्रतिशत की तुलना में महज 0.23 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल इलाजरत मामले 5,650 है। मामलों के दोगुना होने की दर 16 दिन से घट कर अब 11 दिन हो गई है, जो ‘‘हमारे लिये अच्छा संकेत नहीं’’ है। राज्य में 9,848 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 32 हुई, अब तक 14,600 व्यक्ति संक्रमित

 

इस बीच, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य के सदिया से भाजपा विधायक बोलिन चेतिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित होने वाले राज्य के वह तीसरे विधायक हैं। उन्हें तिनसुकिया सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

भाजपा के झूठे प्रचार के बीच कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी लागू की गई : DK Shivakumar

इस मुस्लिम देश ने अचानक मिलाया ट्रंप को फोन, किस बात पर भड़क गए लोग, मचा बवाल

महाराष्ट्र को अंधेरे में धकेल देने वाला महाअघाड़ी, JP Nadda बोले- सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे उद्धव ठाकरे

कांग्रेस भाजपा पर संविधान में बदलाव करने का झूठा आरोप लगा रही : Nitin Gadkari