तमिलनाडु में समन्वित प्रयासों से डेंगू से होने वाली मौतों की दर में कमी आई: स्वास्थ्य विभाग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि डेंगू विषाणु को नियंत्रित करने के लिए गहन और समन्वित प्रयासों से राज्य में इस बीमारी से होने वाली मौतों की दर और इसके प्रसार को काफी हद तक कम करने में मदद मिली है।

उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान तमिलनाडु में बुखार और डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जनवरी से 5 नवंबर तक तमिलनाडु में डेंगू के 20,138 मामले सामने आए हैं लेकिन इससे प्रभावित लोग सफलतापूर्वक ठीक हो गए हैं। दुर्भाग्य से, उचित इलाज पाने में देरी के कारण 8 लोगों की जान चली गई।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, मृतकों में चेंगलपट्टू जिले की छह वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है। डेंगू के प्रकोप को रोकने और इससे होने वाली मौतों को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अद्यतन सूचना में कहा कि गहन प्रयासों के कारण पिछले वर्षों की तुलना में इस बार डेंगू के मामलों में कमी आई है। विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु में डेंगू के मामलों की संख्या इस साल घटकर 20,138 रह गई, जो 2023 में 29,401 और 2022 में 30,425 थी।

प्रमुख खबरें

‘बंदूक की नोक पर यौन उत्पीड़न’, कर्मचारी की शिकायत पर हरियाणा अधिकारी निलंबित

‘संडे मार्केट’ ग्रेनेड हमला मामले में बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार

Prabhasakshi Exclusive: Russia-Ukraine War को कैसे बंद करवाएंगे Donald Trump?

Bollywood Wrap Up | Athiya Shetty हुईं प्रेग्नेंट, क्रिकेटर KL Rahul संग शेयर की खुशखबरी