भाजपा से ‘मिलीभगत’ संबंधी मुख्यमंत्री विजयन के आरोप को कांग्रेस ने खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2023

कोट्टायम। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा पार्टी पर भाजपा के साथ नापाक गठजोड़ के लगाए गए आरोप को शनिवार को चुटकुला करार देते हुए कहा कि वाम नेता के इस ‘दुष्प्रचार’ पर कोई बच्चा भी विश्वास नहीं करेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूछा कि कांग्रेस कैसे भाजपा और उसकी सरकार से कोई समझौता कर सकती है जबकि वहउसके नेता राहुल गांधी के कथित राजनीतिक उत्पीड़न में लिप्त है। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई के प्रति प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में दोस्त की हत्या के जुर्म में व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री का आरोप सिर्फ एक चुटकुला है। इस देश का एक बच्चा भीपिछले छह महीनों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हमारे नेता को संसद से बाहर रखने के किये गए प्रयासों के बारे में जानता है। हम ऐसी किसी पार्टी से कैसे समझौता कर सकते हैं?’’ हाल ही में यहां पुथुपल्ली में जन सभाओं को संबोधित करते हुए विजयन ने कांग्रेस पर भाजपा के साथ आंतरिक मिलीभगत का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को एकल पर फोकस करना चाहिये : पेस और भूपति

पुथुपल्ली में पांच सितंबर को विधानसभा उपचुनाव होना है। उन्होंने विजयन से स्पष्ट करने को कहा कि अगर भाजपा और केंद्र सरकार से कांग्रेस मुकाबला नहीं कर रही है तो फिर उनका मुकाबला कौन कर रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘क्या विजयन वह व्यक्ति हैं जो भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं? अगर वह उनके खिलाफ लड़ते, तो वह केरल के मुख्यमंत्री नहीं बने रहते।’’ वेणुगोपाल ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को एक ऐसी पार्टी करार दिया जिसका वजूद केवल दक्षिण के एक राज्य में है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video