Kerala के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप; मंत्री ने खंडन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2024

कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोच्चि स्थित एक खनिज कंपनी द्वारा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी और उनकी कंपनी को भुगतान किया गया धन विजयन से कुछ रेत-खनन पट्टों के लिए मंजूरी दिलाने के लिए था, जो 2004 से रुके हुए थे।

मुख्यमंत्री के खिलाफ मुवत्तुपुझा के विधायक कुझालनदान के आरोपों का राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने खंडन किया, जिन्होंने कहा कि पट्टे शुरू में तब दिए गए थे जब ए के एंटनी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में थी।

राजीव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पट्टे देने की प्रक्रिया 2002 में एंटनी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान शुरू हुई थी, इसलिए कुझालनदान को अपनी पार्टी के नेताओं से इस बारे में पूछना चाहिए।

प्रमुख खबरें

चिन्मय कृष्ण दास वो हिंदू साधु है, जिसने बांग्लादेश सरकार के दिल में पैदा कर दिया डर, गिरफ्तारी के बाद भी सनातनियों को एकजुट रहने का संदेश दिया

इस बात को छिपाया नहीं जा सकता... बेन स्टोक्स ने बताई IPL 2025 ऑक्शन से दूर रहने की सच्चाई

कैलाश गहलोत ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले ही AAP छोड़ BJP में हुए शामिल

CM पर सस्पेंस के बीच फडणवीस ने तोड़ी चुप्पी, जल्द होगा फैसला, आज दिल्ली पहुंचने की संभावना