राज्य विधानसभा चुनाव के लिए Congress ने समालखा सीट से Dharam Singh Chhaukkar को बनाया अपना प्रत्याशी

By Anoop Prajapati | Sep 09, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कई दिन के इंतजार बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची कुछ दिन पहले जारी कर दी थी। जिसमें विधायक धर्म सिंह छौक्कर को समालखा से टिकट दिया गया है। तो वहीं, पानीपत शहर, ग्रामीण व विधानसभा के लिए टिकट अटक गए हैं। इस मामले को लेकर जानकारों का मानना है कि तीनों विधानसभाओं में दो-दो के नाम पैनल में हैं। जिनपर अब तक पार्टी द्वारा नाम तय नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में इन विधानसभा सीटों पर संभावित नेताओं और समर्थकों की उम्मीद अटक गई हैं। भाजपा ने पिछले चार सितंबर को ही जिले की चारों विधानसभाओं के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। 


इसके बाद सबकी नजरें कांग्रेस के उम्मीदवारों पर टिक गई थीं। इसको लेकर कई तरह के लगातार कयास लगाए जा रहे थे। पार्टी ने समालखा से अपने विधायक धर्म सिंह छौक्कर का टिकट घोषित किया है। उनके जीटी रोड स्थित कार्यालय में टिकट की घोषणा होने से पहले ही कार्यकर्ता पहुंच गए थे। जैसा विदित है कि धर्म सिंह छौक्कर ने 2009 में हजकां पार्टी से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। जिसके बाद वे 2014 का कांग्रेस टिकट पर चुनाव हार गए थे। उनको 32921 वोट मिले थे, जबकि आजाद प्रत्याशी रविंद्र मछरौली 53294 वोट लेकर विधायक बने थे। लेकिन धर्म सिंह छोक्कर ने 2019 वापसी करते हुए दूसरी बार विधायक बने थे। उन्हें कांग्रेस के टिकट पर 81898 वोट मिले थे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग