ड्रिग्री फर्जीवाडे की जांच न होने पर कांग्रेस हुई मुखर तो शांता कुमार ने भी अपनी ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाया

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 24, 2021

शिमला।  हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर फर्जी डिग्री मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। एक ओर विपक्षी दल कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में लगी हैं तो दूसरी ओर  प्रदेश  पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने  भी  ड्रिग्री फर्जीवाडे मामले में जाच में हो रही देरी पर कहा कि जो लोग जेलों में बंद होने चाहिए, वे बाहर  खुलेआम घूम रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल कल से हिमाचल दौरे पर

 दरअसल, हिमाचल प्रदेश की दो प्राईवेट यूनिवर्सिटी ने छात्रों से पैसे लेकर उन्हें फर्जी डिग्रियां तैयार कर बेचीं। करीब चार से पांच लाख फर्जी डिग्रियां बेची गई  बताई जा रही हैं।  शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी और मानव भारती यूनिवर्सिटी सोलन ने डिग्रियों में धोखाधड़ी की है। अपने एजेंट के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में डिग्रियां बेची हैं। डिग्री के नाम पर लाखों रुपये लिए गए हैं। एक यूनिवर्सिटी ने तो करीब चार से पांच लाख तक डिग्रियां बेचीं। तो दूसरी ने करीब 15 हजार तक डिग्रियां छापी और बेचीं।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को गुरमीत बेदी ने अपनी साहित्यिक कृतियां भेंट की

 

दरअसल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन को देशभर में फर्जी डिग्रियों से संबंधित शिकायत आई थी। इस जांच में सामने आया कि देशभर में 13 निजी विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो फर्जी डिग्रियां बेच रहे हैं। यूजीसी ने हिमाचल सरकार को पत्र लिखकर इस मामले की जांच के आदेश दिए। सरकार ने  जांच शुरू करवाई तो कुछ गिरफतारियां भी हुईं ।

 

 

लेकिन उसके बाद सभी आरोपी अदालत से जमानत लेने में कामयाब रहे तो वहीं जांच भी घीमी हो गई ।  यही वजह है कि अब सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे है। 

पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता शांता कुमार ने धर्मशाला में एक सार्वजनिक समारोह में सरकार को घेरा व कहा कि जोच का तरीका सही नहीं है। धीमी जांच पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये कहा कि जिन्हें जेल में होना चाहिये वह बाहर खुलेआम घूम रहे हैं। 

  

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने हमीरपुर में इसकी जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया। कांग्रेस सोशल मिडिया के प्रदेश प्रभारी अभिषेक राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता जलूस की शक्ल में गांधी चौक तक नारेबाजी करते हुये आये।  


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स